मंत्रालय के एक केबिन में बैठने से नेताओं को लगता है डर

 03 Jan 2020  667

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
कहते हैं कि डर के आगे जीत है, मगर मुंबई के मंत्रालय में एक केबिन ऐसा है जहां मंत्री हों या विधायक उन्हें इसमें बैठने में डॉ लगता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आफिस के सामने छठी मंजिल पर केबिन नंबर 602 है. मुंबई में जगह की इतनी किल्लत है लेकिन 3000 वर्गफीट में फैले इस केबिन में कोई बैठने को तैयार नहीं है. ऐसा अंधविश्वास है कि यह केबिन महाराष्ट्र के नेताओं के लिए बेहद अनलकी है. इसमें बैठने वाले 3 मंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. कोई चुनाव हार गया तो किसी की मौत हो गई. कहा जाता है कि अजीत पवार ने भी इस केबिन को लेने से मना कर दिया. लोग भले ही इसे अंधविश्वास मानें लेकिन जानबूझकर मक्खी कोई क्यों निगलेगा? भोपाल में भी एक आईना बंगला था जिसे मनहूस माना जाता था, जहां रहने वाला मुख्यमंत्री कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया. डा. कैलाशनाथ काटजू को वह बंगला नहीं फला. पं. रविशंकर शुक्ल वहां रहने गए तो 2 माह बाद ही उनका निधन हो गया. आजकल तो एक फैशन सा बन गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर या आफिस का वास्तु परीक्षण कराता है.