इतिहासकार ने की राहुल गांधी की जमकर आलोचना

 18 Jan 2020  733

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राहुल गांधी भले ही केरल के सांसद हैं, मगर जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने शुक्रवार को केरल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी पर कई तंज कसे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की जीत से नरेंद्र मोदी को ही फायदा होगा. रामचंद्र गुहा ने ये बात कोझिकोड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कही. रामचंद्र गुहा ने कहा कि ‘खानदान की पांचवी पीढ़ी’ के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है. उन्होंने कहा के केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है. रामचंद्र गुहा ने कहा कि कांग्रेस का स्वतंत्रता संग्राम के समय महान पार्टी’ से आज दयनीय पारिवारिक कंपनी बनने के पीछे एक वजह भारत में हिंदुत्व और अंधराष्ट्रीयता का बढ़ना है. गुहा ने कहा कि मैं निजी तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं. वह एक भले और अच्छे संस्कार वाले आदमी हैं, लेकिन युवा भारत पांचवी पीढ़ी के वंशवादी को नहीं चाहता. यदि आप मलयाली 2024 में भी राहुल गांधी को दोबारा चुनने की गलती करोगे तो आप महज नरेंद्र मोदी को ही लाभ पहुंचाओगे. उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 साल तक एक राज्य की सत्ता संभाली है, उन्हें प्रशासनिक अनुभव है, वह बेहद मेहनती इंसान हैं और वह कभी यूरोप में छुट्टी बिताने नहीं जाते हैं. मैं यह सब पूरी गंभीरता से कह रहा हूं.