केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक

 23 Jan 2020  657
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी दी.एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मे सकारात्मक सुधार आ रहा है। बजट के बाद इसमें और तेजी से विकास होगा.क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद काफी मजबूत है.वहीं मंत्रिमंडल की बैठक में ये तय हुआ कि नए राज्य दमन दीव, दादर नगर हवेली की राजधानी अब दमन में होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह भी फैसला किया है कि पिछड़ा वर्ग आयोग का कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ाया जाएगा साथ ही कई राज्यों में विभिन्न जातियों के नाम में जो स्पेलिंग संबंधी गड़बड़ियां है उन्हें दूर की जाएंगी। एक अन्य फैसले में उत्तर पूर्वी राज्यों में बने 6 एनआईटी की बिल्डिंग और बुनियादी जरूरतों के लिए 4371 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है.मंत्रिमंडल की बैठक में एक मॉडल एमओयू भी तैयार किया गया जो अन्य देशों के साथ साझा किया जाएगा।जिसके तहत अब जलयान संबंधी डिग्रियों को भी मान्यता देने का काम किया जायेगा।इससे भारत में शिपिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बाहर जाकर काम करने में सहूलियत मिलेगी। वही दूसरे देशों के शिपिंग की डिग्री लिए छात्र भी भारतीय कंपनियों में काम हासिल कर सकेंगे.