बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र की राजनीति में बदलाव

 23 Jan 2020  1198
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को पार्टी के महाधिवेशन में अपनी पार्टी का नया झंडा लांच कर दिया वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति में एक और ठाकरे का उदय हुआ है.जी हां राज ठाकरे ने महाधिवेशन से पहले अपने बेटे अमित ठाकरे को भी राजनीति में लॉन्च कर दिया.और इसी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति में एक और ठाकरे ने दस्तक दे दी है.उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के राजनीतिक मंच पर स्थापित होने के बाद अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी सक्रीय राजनीति में पहला कदम रख दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन में आज राज ठाकरे ने अपने बेटे को लॉन्च कर दिया।महाधिवेशन की शुरुआत के पहले मुंबई में झंडा लांच किया गया.पार्टी की ओर से जारी किए गए शिवाजी महाराज मुद्रा है जिसमें लिखा है जिसमें भगवान शिव का जिक्र किया गया है.आपको बता दें कि पार्टी का नया झंडा नारंगी है जिसपर छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा छपी है जो एक शानदार शासन का आवाहन करता है.नए भगवा ध्वज में शिवाजी महाराज के शासन के मुद्रा मुद्रित है पार्टी के झंडे को जारी करने से पहले राज ठाकरे ने अपने चाचा बालासाहेब ठाकरे को स्मरण किया...