महिलाओं को समर्पित किया पीएम मोदी ने अपना ट्विटर

 08 Mar 2020  639

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

आज दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जा रहा है.वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपना ट्वटिवर हैंडल उन महिलाओं को सौंपा है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अलग-अलग क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है. इनमें सात महिलाएं शामिल हैं, जो बारी-बारी से पीएम मोदी के ट्विटर के जरिये अपनी कहानी साझा कर रही हैं.सबसे पहले चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने ट्वीट किया. उन्होंने पीएम मोदी के हैंडल से अपनी मुहिम फूड बैंक इंडिया के बारे में बताया है. स्नेहा ने बताया कि मैंने अपनी मां से प्रेरित होकर बेघरों को खाना ख‍िलाने की आदत डाली और मैंने फूडबैंक इंडिया के नाम से यह पहल शुरू की. स्नेहा मोहनदास के बाद पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल की जिम्मेदारी मालविका अय्यर ने संभाली और उन्होंने अपनी कहानी को साझा किया. मालविका ने बताया कि उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में बीकानेर ब्लास्ट में अपने दो हाथ गंवा दिए थे. विस्फोट में हाथों के साथ उनके पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. लेकिन वह हिम्मत नहीं हारीं. मालविका आज दिव्यांग लोगों को लेकर जागरुकता फैला रही हैं.पीएम मोदी के साइन ऑफ होने के बाद फूड बैंक इंडिया की स्नेहा मोहन दास से उनका ट्वटिर हैंडल संभाला और अपनी सफला की कहानी साझा की.इससे पहले, पीएम मोदी ने ट्वीट कर महिला दिवस की बधाई दी और महिलाओं को सैल्यूट बोला. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई. हम अपनी नारी शक्ति की भावना और उपलब्धियों को सलाम करते हैं. आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2020 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज को प्रेरणा देने वाली महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौंपा है. इसके लिए MYGovIndia टि्वटर अकाउंट पर #SheInspiresUs के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के बारे में बताया जा रहा है.