लंदन से आई नितीश कुमार को टक्कर देने सीएम कैंडिडेट

 09 Mar 2020  649

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार विधानसभा चुनाव जल्द ही होनेवाले हैं. ऐसे में दरभंगा के वरिष्ठ जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घोषित मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार हैं। उधर विपक्षी महागठबंधन की ओर से राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्‍वी यादव की दावेदारी है। इस बीच तीसरे मुख्‍यमंत्री चेहरा के रूप में एक युवती पुष्पम प्रिया चौधरी की धमाकेदार एंट्री हुई है। जानकारी के अनुसार सात समंदर पार लंदन में उच्‍च उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त यह युवती अब बिहार को बदलना चाहती है। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बताते हुए बिहार के लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर विज्ञापन भी दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा है। उसने 'प्‍लूरल्‍स' नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्‍च करते हुए विज्ञापन के माध्‍यम से अपनी बात रखी है। इसमें उन्‍होंने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिख कर साथ देने की अपील भी की है।