राहुल गांधी ने साधा पीएमओ पर निशाना

 11 Mar 2020  626

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस से जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नाता तोड़ा है, उसपर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया हो, मगर उन्होंने पीएम मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगे हैं, तब आपने नोटिस नहीं किया होगा कि कच्चे तेल के दाम 35 प्रतिशत घट गए हैं। मध्य प्रदेश में सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मध्य प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की पेछ सीधे तौर पर पीएमओ को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जब आप चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिशों में लगे हैं, तब आपने नोटिस नहीं किया होगा कि कच्चे तेल के दाम 35 प्रतिशत घट गए हैं। क्या आप पेट्रोल के दाम 60 रुपये प्रति लीटर से नीचे करके इसका सीधा फायदा लोगों को देंगे? यह अर्थव्यवस्था को फायदा देगा।