कोरोना के खौफ ने कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट से बचाया

 16 Mar 2020  626

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना के खौफ ने कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट से बचा लिया और उसके बाद सदन में जमकर हंगामा देखा गया. बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन के आदेश पर मध्य प्रदेश विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया है. अब सोमवार को फ्लोर टेस्ट नहीं होगा. स्पीकर एनपी प्रजापति ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट आयोजित किए बिना विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन ने अपना अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने कहा सभी सदस्य संविधान के मुताबिक अपनी जिम्मेदारियां निभाएं. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम कमलनाथ अपने-अपने विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना था कि ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट करवाना असंवैधानिक है. रविवार को कांग्रेस के 85 विधायक जयपुर से भोपाल पहुंचे उन्हें होटल मैरियट में रुकवाया गया था. ये विधायक सोमवार सुबह 10 बजे दो बसों से विधानसभा पहुंचे. इससे पहले मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा. इस पत्र में सीएम कमलनाथ ने कहा कि इस स्थिति में सदन में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रित है.