सीएम नीतीश कुमार को कोरोना वायरस के मास्क से आया गुस्सा

 16 Mar 2020  658

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार के मुख्यमंत्री को कोरोना वायरस का खौफ संभवतः नहीं है, इसीलिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के मास्क लगाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि इसे पैनिक मत बनाइए। इससे पूरे प्रदेश में बेवजह दहशत का माहौल बन रहा है। लोगों में भय पैदा हो रहा है। इसके बाद उन्होंने मुख्य सचिव को तत्काल सभी जिलों से धारा 144  तत्काल हटाने का निर्देश दिया। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश ने सदन में मास्क बांटे जाने पर आपत्ति जताई और जमकर क्लास लगाई। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष से भी बात की। दरअसल, सोमवार को जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने लोगों को मास्क लगाए देखा। इसे देखते ही वो बिफर गए और मास्क बांटने वाले रामचंद्र भारती की जमकर क्लास लगा दी। इसके साथ ही सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कहा कि देखिए लोगों के बीच पैनिक क्रिएट न हो। जिन्हें सर्दी, खांसी या अन्य कोई बीमारी है सिर्फ वे ही मास्क का इस्तेमाल करें। जो स्वस्थ हैं उन्हें मास्क की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आम लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की और कहा कि इसे लेकर अनावश्यक रूप से डर का वातावरण नहीं बनाना चाहिए। बचाव की दिशा में सरकार का प्रयास जारी है।