दिल्ली सरकार की पहल पर ख़त्म हो सकता है शाहीन बाग़ का मसला

 16 Mar 2020  672

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शाहीन बाग़ के मसले को देश भर ने देखा, मगर अब जिस तरह से कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दिल्ली सरकार की पहल से शाहीन बाग़ का प्रदर्शन ख़त्म हो सकता है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा लिये गए फैसले के कारण शाहीन बाग में पिछले 15दिसंबर 2019 से जारी धरना-प्रदर्शन खत्म हो सकता है। राज्य सरकार ने जिम, नाइट क्लब और स्पा को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 50 से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी लगायी गयी है। हालांकि यह फैसला वैवाहिक समारोहों पर लागू नहीं होगा, लेकिन सरकार ने लोगों से अपील की है कि यदि संभव हो तो वैवाहिक समारोह को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें। दिल्ली में कोराना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में सरकार के स्पेशल टास्ट फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि हम 50 से अधिक की भीड़ को कहीं भी परमिशन नहीं देंगे। 50 से ज्यादा भीड़ वाले कार्यक्रम नही होंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि यदि संभव हो तो वे अपने वैवाहिक समारोहों को टाल दें, अगर बहुत जरूरी हो तो ही शादी समारोह आयोजित करें, वर्ना तारीख आगे बढ़ा दें।