कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार के सहयोग पर केजरीवाल ने कहा शुक्रिया

 27 Jun 2020  538

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज की तारीख में दिल्ली कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए केंद्र सरकार का आभार माना है। केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के कारण आज दिल्ली में रोजाना 20 हजार टेस्टिंग हो रही है। इसके लिए हम केंद्र सरकार को शुक्रिया कहना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मई के बाद दिल्ली में तेजी से कोरोना बढ़ा है। बेड की कमी से कोरोना का आंकड़ा बढ़ा है। लॉकडाउन की वजह से कोरोना पर नियंत्रण हुआ है। अस्पतालों में 40 फीसदी बेड बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में साढ़े 13 हजार बेड हैं। यहां आधे से ज्यादा बेड खाली हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई लगभग मार्च में शुरू हुई। मार्च में पूरी दुनिया से कोरोना दिल्ली आया। केंद्र ने सही निर्णय लेते हुए सभी बाहरी लोगों को फ्लाइट से उनके देश भेजने का इंतजाम किया। मार्च में विदेशों से 35000 लोग दिल्ली आए। इन लोगों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग करते थे और देखते थे कि बुखार है क्या। चंद लोग जिनको बुखार था, उन्हें आरएमएल सफदरजंग में भर्ती कराया गया, बाकियों को उनके घर भेज दिया।