कोरोना की चपेट में शंकर सिंह वाघेला, पीएम मोदी ने पूछा हाल

 28 Jun 2020  624

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के संक्रमण से लगातार लोग संक्रमित हो रहे हैं. अब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला भी इसकी चपेट में आ गए हैं. 79 वर्षीय वाघेला फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं। शनिवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर वाघेला का कुशल क्षेम जाना से स्वास्थ्य संबंधी बातचीत की. उम्मीद जताई जा रही है कि वाघेला में कोरोना वायरस के हल्‍के लक्षण हैं। उन्‍हें स्‍वयं निर्णय लेना है कि वह अस्‍पताल में भर्ती होना चाहते हैं या होम क्‍वारंटाइन में रहना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक, शंकर सिंह वाघेला को पिछले तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था। शनिवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। गौरतलब है कि गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30 हज़ार के  पार चला गया है.