कोरोना पर बैठक में यूपी के उप मुख्यमंत्री की नाक से निकला खून

 10 Aug 2020  477

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना का कहर लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. खबर है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रियों की तबीयत भी बिगड़ती जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की आगरा में एक बैठक के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक कर रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब गई और उनकी नाक से खून निकलने लगा। इसके बाद फौरन मेडिकल टीम बुलाकर उनका चेकअप कराया गया। अब वह ठीक हैं और आगरा से मथुरा जा रहे हैं। गौरतलब है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी नाक से खून निकलने लगा। बैठक में मौजूद अफसरों ने फौरन मेडिकल टीम बुलाई और चेकअप कराया गया। बताया जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री अब पूरी तरह ठीक हैं और मथुरा के लिए निकल चुके हैं। इस खबर से लोगों ने चैन की सांस ली है.