सुशांत मामले में संजय राउत को कानूनी नोटिस

 12 Aug 2020  474

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले का पेंच बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शिवसेना नेता संजय के ख़िलाफ़ सुशांत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि वे अपने बयान पर 48 घंटे में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता दूसरी शादी करना चाहते थे, इसलिए सुशांत नाराज चल रहे थे। जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण आज प्रवर्तन निदेशालय इस केस में किसी से पूछताछ नहीं करेगा। ईडी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से दो बार, उनके भाई शोविक से तीन बार, उनके पिता इंद्रजीत से एक बार पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा उनकी मैनेजर श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से दो बार पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान भी दर्ज किया है। दिवंगत सुशांत के पिता केके सिंह ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अब उन्हें मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं है। किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है। जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है। सुशांत केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने शुरू कर दी है। मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस की जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिया की याचिका पर सुशांत की मौत की जांच सीबीआई करे या मुंबई पुलिस, इस मसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस हुई। कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना सकता है। देर से एफआईआर दर्ज कराने की वजह बताई केके सिंह के वकील विकास सिंह ने जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच को बताया कि परिवार शोक में डूबा था, इसलिए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में देरी हुई। जैसे ही परिवार शोक से उबरा, केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज करा दी। बहरहाल संजय राउत इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं उसपर भी अगला कदम निर्भर करता है.