बीजेपी में शामिल हुए शाहीनबाग के सौ लोग

 17 Aug 2020  458

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली का शाहीनबाग सरकार की खिलाफत करने के संदर्भ में अपनी पहचान बना चुका था, मगर अब उसी शाहीनबाग के अनेक लोगों का मन भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने का बनकर सामने आया है. बीजेपी ने रविवार को कहा कि शाहीन बाग के कई मुस्लिम निवासी, जहां महीनों से नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया था, पार्टी में शामिल हो गए हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि समुदाय के सौ से अधिक लोग पार्टी में शामिल हुए हैं क्योंकि वे समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और तीन तलाक को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा ये लोग भाजपा के हर किसी तक पहुंचने के प्रयासों से प्रभावित थे और खुद को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल नहीं होना देना चाहते थे. उन्होंने कहा कि आज की घटना से पता चलता है कि पार्टी में मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है. एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक़ दिल्ली बीजेपी के नेता निगहत अब्बास ने कहा कि शाहीन बाग़, ओखला और निज़ामुद्दीन के 50 से ज्यादा लोग जो पार्टी में शामिल हुए वे सीएए के समर्थक में थे. बीजेपी में शामिल होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली ने कहा कि जो लोग यहां विरोध कर रहे थे वे चाहते थे कि सरकार का कोई व्यक्ति यहां आए और भ्रम को समाप्त करे. आज भी, मैंने कहा कि अगर कुछ भ्रम है, तो मैं इसे पार्टी के मंच पर उठाऊंगा. हम सीएए को लेकर बैठकर बात करेंगे. बीजेपी ज्वाइन करने वाले एक अन्य निवासी आसिफ अनीस ने कहा कि यह विरोध किसी भी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि सीएए के खिलाफ था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीएए का समर्थन करते हैं या नहीं, उन्होंने कहा कि मैं न तो इसके खिलाफ हूं और न ही इसके पक्ष में हूं क्योंकि यह आये या नहीं यह देश के लोगों को प्रभावित नहीं करता है. बहरहाल शाहीनबाग की जो तस्वीर देश के सामने बनी थी अब उसमें काफी बदलाव देखा जा रहा है.