पवार के तीन सुरक्षाकर्मी और दो स्टाफ कोरोना संक्रमित

 17 Aug 2020  568

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर भी दस्तक दी है. सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षा गार्ड और उनके आवास में काम करने वाले दो स्टाफ सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। सौभाग्य से, उनमें से कोई भी पवार के संपर्क में नहीं था। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुंबई के सिल्वर ओक क्षेत्र में शरद पवार के आवास पर कुल पंद्रह सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। सभी का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। सांसद नवनीत कौर राणा को भी मुंबई शिफ्ट किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र के  पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। सोमवार को निलेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने कहा है कि प्राथमिक लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।