गरीबों को आठ रुपए में भर पेट खाना खिलाएगी राजस्थान सरकार

 20 Aug 2020  509

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजस्थान में सियासी घमासान खत्म होए के बाद सरकार ने गरीबों के लिए बड़ी योजना शुरू की है जिसके तहत उन्हें आठ रुपए बमें भर पेट खाना खिलाएगी। राजस्थान सरकार ने आठ रुपए में भोजन की थाली उपलब्ध कराने की अपनी महत्वाकांक्षी इंदिरा रसोई योजना की गुरुवार से शुरुआत की। योजना पर सालाना सौ करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए इस योजना की शुरुआत की। सीएम गहलोत ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना प्रदेश की एक ऐसी अनूठी योजना है जिसमें शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर मिलेगा। गहलोत ने कहा कि योजना का मुख्य ध्येय यह है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए और योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसे सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध हो सके। बहरहाल इस योजना से गरीबों को वाकई राहत मिलती है या यह योजना भी अन्य ग़रीबों की योजना की तरह ठंडे बस्ते में चली जाती है इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.