कोरोना पर राहुल ने जताई चिंता

 28 Aug 2020  609

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी विश्वव्यापी जानलेवा बीमारी कोरोना से बेहद दुखी है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी हो रही वृद्धि पर चिंता जताते हुए वैक्सीन की तैयारियों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज यह स्थिति है कि सरकार को लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की दिशा में विचार करना चाहिए था लेकिन अभी वैक्सीन ही हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह लापरवाही चिंताजनक है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि अब तक वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की संतोषजनक और समावेशी रणनीति होनी चाहिए थी, लेकिन अब भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है। राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक पुराने ट्वीट का भी जिक्र किया है, जिसमें उऩ्होंने कहा था कि भारत कोविड-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। इसकी उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए  रणनीति की आवश्यकता है। भारत सरकार को अब इस पर काम करना चाहिए।' हालांकि आज उन्होंने सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार के इस रवैये से स्थिति चिंताजनक हो गई है। यही कारण है कि वे इस मुद्दे पर सरकार को घेरते रहे हैं.