चारा घोटाले में लालू यादव की शिकायत करनेवाले उनके प्रचार के लिए तैयार

 03 Sep 2020  451

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक कहावत बिल्कुल सही साबित हो रही है कि राजनीति में कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. ऐसा ही मामला लालू यादव के संबंध में सामने आया है.  झारखंड के जमशेदपुर (पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव, नीतीश कुमार और पप्पू यादव समेत किसी भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बिहार जा सकते हैं। सरयू राय ने ट्वीट में लिखा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में सार्थक भूमिका निभाएंगे। सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार विधान सभा चुनाव में सार्थक भूमिका निभाऊंगा। जिसने मेरा समर्थन किया, उसका उधार चुकाऊंगा। भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं का समर्थन मिला, कार्यकर्तानुमा भाजपा उम्मीदवार बुलाएगा तो उसके पक्ष में जाऊंगा। लालूजी, नीतीशजी, पप्पू यादवजी, नरेंद्र सिंहजी, अखलाक साहब कहीं बोलेंगे तो जाऊंगा। यानी इस बार के विधानसभा चुनाव में कौन सबसे पहले सरयू राय को अपने प्रचार के लिए करीब लाएगा, अब इसपर चर्चा शुरू होगी!