कंगना को मिला पवार का समर्थन

 09 Sep 2020  479

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कंगना रनौत और शिवसेना की लड़ाई आमने सामने की हो गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अलावा विपक्षी दल बीजेपी और सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आने के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन की साझीदार एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी इस फैसले पर सवाल उठाया है। पवार ने कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय पर बुलडोजर चलने के बाद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे बेहद गैरजरूरी ऐक्शन करार दिया है। पवार ने कहा कि मुंबई में कई ऐसी अवैध इमारतें हैं, ऐसे में बीएमसी अधिकारियों ने ऐसा निर्णय क्यों लिया? यह देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई ने गैरजरूरी तौर पर लोगों को अवसर दे दिया है कि वे इस पर बोलें। शरद पवार की इस टिप्पणी से ठाकरे सरकार की किरकिरी तय है। कंगना के समर्थन में भाजपा, संघ, आरपीआई और करणी सेना ने मोर्चा संभाल रखा है।  बता दें कि फिल्म ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना सरकार के बीच जुबानी जंग बुधवार को तोड़फोड़ तक पहुंच गई। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी उनके ऑफिस जेसीबी लेकर पहुंच गई। अवैध निर्माण के आरोप में ऐक्शन लेते हुए बीएमसी ने कंगना के ऑफिस की बिल्डिंग को गिराना शुरू कर दिया। डिमोलिशन की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल बीजेपी ने शिवसेना पर जमकर हमला बोला। सोशल मीडिया पर भी उद्धव ठाकरे सरकार को इसे लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इस बीच कंगना का ट्विट भी चर्चा का विषय रहा,बाबर याद रख दफ्तर ने नहीं राम मंदिर था,राम मंदिर फिर बनेगा।आज मेरा घर तोड़ा कल तेरा घमंड टूटेगा।  बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग कंगना के सपोर्ट में अपनेअपने तरीके से उसका मनोबल बढ़ाने में जुट गए हैं.