महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख को मिली धमकी

 09 Sep 2020  504

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दाऊद के नाम पर मातोश्री में धमकी देने के बाद अब नई धमकी मिली है महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को. यह जानकारी गृह मंत्रालय के दफ्तर ने दी है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद के सिलसिले में एक बार फिर से धमकी भरा फोन आया है. बताया गया है कि यह फोन मंत्री के नागपुर कार्यालय में आया. इससे पहले एक अज्ञात फोन करने वाले ने देशमुख के नागपुर कार्यालय में फोन कर उन्हें और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर भी एक अज्ञात कॉल आने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी. कॉल करने वाले ने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सहयोगी बताया था. यह कॉल बंगले के लैंडलाइन नंबर किया गया था और व्यक्ति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास को उड़ाने की धमकी दी थी. अभिनेत्री कंगना रनौत, अपनी हालिया टिप्पणियों के कारण सुर्ख़ियों में हैं. शिवसेना ने कंगना पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तुलना मुंबई से करने का आरोप लगाया है. देशमुख ने पिछले हफ्ते कहा कि जो लोग सोचते हैं कि महाराष्ट्र या मुंबई उनके लिए सुरक्षित नहीं है, उन्हें राज्य में रहने का कोई अधिकार नहीं है. सोमवार को उन्होंने कंगना रनौत को वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान करने के केंद्र के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था. मंगलवार को शिवसेना द्वारा रिपब्लिक टीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को हंगामा हुआ. मुंबई से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तुलना करने के मामले में अभिनेता कंगना रनौत के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया. विधानसभा में गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करते हुए शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने उन पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन करने और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया. बता दें कि फ़िलहाल महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर कंगना रनौत हैं.