चीन ने हमारी जमीन हड़प ली : राहुल

 11 Sep 2020  478

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और चीन के बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सर्कार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए ट्वीट किया है कि चीन ने हमारी ज़मीन हड़प ली. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि चीनियों ने हमारी जमीन हड़प ली है. इसे वापस हासिल करने के लिए भारत सरकार क्या योजना बना रही है? या फिर इसे भी एक दैवीय घटना बताकर छोड़ा जा रहा है.इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट कर मोदी सरकार को भारत की गिरती अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया था. राहुल गांधी ने लिखा था कि युवाओं के भविष्य को मोदी सरकार ने कुचल दिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार की नीतियों से देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गईं. इसके अलावा जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई. मोदी सरकार ने भारत के युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है. आइए सरकार को उनकी आवाज सुनाते हैं. उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव को देखते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार रात मॉस्को में दो घंटे से अधिक समय तक सीधी बातचीत की है. इस बीच दोनों नेताओं ने तनाव को हल करने के लिए पांच-सूत्रीय योजना पर सहमति व्यक्त की है. बता दें कि राहुल समय-समय पर सरकार की आलोचना ट्वीट के माध्यम से करते रहते हैं.