बंगाल में पुलिस ने सरदार की पगड़ी उतारी

 09 Oct 2020  768

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. पुलिस पर गुंडाराज बढ़ाने का आरोप लग रहा है। राज्य पुलिस ने एक सिख सुरक्षाकर्मी की बेरहमी से पिटाई की। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। खास बात ये है कि पुलिसकर्मी ने सिख सुरक्षाकर्मी की पगड़ी उतार कर उसे पीटा। किसी भी सिख के लिए पगड़ी उतरना आन की बात होती है। इस घटना के बाद से सिखों में बेहद नाराज़गी बनी हुई है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में  बीजेपी ने पुलिस के आरोपी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में बीजेपी ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही है। भाजपा ने इस घटना को हिला देने वाला और 1984 के सिख दंगों को याद दिलाने वाला बताया। बता दें कि आजादी में सबसे अधिक बलिदान सिख कौम ने दी थी। ये ऐसी कौम है जो जान देना मंजूर करती है लेकिन अपनी पगड़ी पर दुश्मन का हाथ नहीं लगने देती। ताजा मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार घेरे में हैं। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बावजूद जल्द इस तरह की घटना देखने को नहीं मिलती.