केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों को लेकर संवेदनशील है : राजनाथ सिंह

 23 Dec 2020  727

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक तरफ किसान आंदोलन कर रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार लगातार किसानों को समझाने के काम में लगी है. इसी बीच आज किसान दिवस के अवसर पर किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार आंदोलनरत किसानों को लेकर संवेदनशील है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी भी सूरत में किसानों का अहित नहीं होने देंगे। किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा का कवच प्रदान किया है। भारत में 23 दिसंबर ‘किसान दिवस' के रूप में मनाया जाता है। दरअसल, इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था, जिन्होंने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी। भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। बता दें कि आज किसान दिवस है और आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है.