महाराष्ट्र में एनसीपी ने दी बीजेपी को मात

 18 Jan 2021  770

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने झटका दिया है. महाराष्ट्र में 15 जनवरी को डाले गए वोटिंग की मतगणना आज सुबह से शुरु हो चुकी है। अब तक के मिले रुझानों में 1523 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। महाविकास आघाडी भाजपा के मुकाबले लीड में चल रही है। अगर पार्टी स्तरीय रुझान देखें तो भाजपा ने लीड ले ली है। भाजपा को 390, शिवसेना 381,कांग्रेस 262, राष्ट्रवादी 283,मनसे 5,अन्य 565 पर लीड बना रखी है। भाजपा कडी टक्कर दे रही है। चंद्रकांत पाटिल, नारायण राणे, राधाकृष्ण विखे पाटिल के प्रभाव वाले क्षेत्रों में भाजपा अलबता पिछडती नजर आ रही है। बीड में धनंजय मुंडे का जलवा कायम है तो जलगांव में एकनाथ खडसे का बोलबाला दिखाई दिया है। दोपहर तक रुझानों के मुताबिक़ शिवसेना 381, भाजपा 390, कांग्रेस 262, एनसीपी 283, मनसे 5 और अन्य 565 का आंकड़ा सामने आया है. हतनकंगल ग्राम पंचायत का पहला परिणाम घोषित हुआ जिसमें जनलीक्षा पार्टी ने पडली ग्राम पंचायत पर विनय कोरे ने जीत दर्ज की। अहमदनगर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के गांव लोणी खुर्द में 20 साल बाद सत्ता हाथ से फिसल गई। 17 में से 13 सीटों पर परिवर्तन पैनल ने जीत दर्ज की। कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण के गांव में कांग्रेस का उम्मीदवार पीछे है।चव्हाण के गढ कराड में कांग्रेस भारी हार की ओर आगे बढ रही है। परली में राष्ट्रवादी ने 7 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज की। नागपुर में 130, वर्धा में 50, चंद्रपुर में 629, भंडारा में 148, गोंदिया में 189, अमरावती में 553, अकोला में 225, यवतमाल में 980, वाशिम में 163, बुलडाणा में 527, औरंगाबाद में 618, बीड़ में 129, नांदेड़ में 1015, उस्मानाबाद में 428, परभणी में 566, जालना में 475, लातूर में 408, हिंगोली में 495, ठाणे में 158, पालघर में 3, रायगड में 88, रत्नागिरी में 479 और सिंधुदुर्ग में 70, नाशिक में 620, धुलिया में 218, जलगांव में 783, अहमदनगर में 767, नंदूरबार में 86, पुणे में 748, सोलापुर में 658, सातारा में 879, सांगली में 152, कोल्हापुर में 433 और गडचिरोली की 12 में से 6 तहसीलों के 199 ग्राम पंचायतों के लिए आज मतदान हुआ। जबकि, गडचिरोली की अन्य 6 तहसीलों की 163 ग्राम पंचायतों के लिए 20 जनवरी को मतदान होगा। नासिक के देवला तहसील के उमराणे और नंदूरबार के खोंडामली ग्राम पंचायत का चुनाव सरपंच और सदस्य पद की नीलामी के मामले में रद्द कर दिया गया है। यानी भाजपा को अब और मेहनत की ज़रूरत पड़ेगी ताकि आगे से सीटों का नुक्सान न हो.