जादू टोना से सरपंच बनने का जुगाड़

 10 Feb 2021  767

संवाददाता/in24 न्यूज़.

अंधविश्वास से आज भी समाज के एक हिस्सा जुड़ा हुआ है. मगर अब खबर है कि सरपंच बनने के लिए भी अंधविश्वास का सहारा लिया जा रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र का ग्रामपंचायत चुनाव हाल ही में समाप्त हुआ। सरपंच का चुनाव अपने चरम सीमा पर है। सरपंच बनने के लिए हर कोई दांव पेंच अजमा रहा है। मावल में सरपंच बनने के लिए एक उम्मीदवार ने जादू टोना का सहारा लिया है। यह बात उजागर होते ही हडकंप मच गया है। यह मामला मावल के टाकवे गांव का बताया जा रहा है। नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के नाम पर जादू टोना करने की खबर छनकर आ रही है। सरपंच और उपसरपंच पद के लिए अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। 16 फरवरी को होने वाले दोनों चुनाव से पहले यह खबर मावल तहसील में तेजी के साथ फैल गई है। टाकवे गांव में नींबू पर नाम लिखकर कील ठोंकी गई। इंद्रायणी नदी के पास पीपल के पेड इसे रखा गया। परिसर में तनाव व दहशत का माहौल है। जामनेर में महाविकास अघाड़ी पैनल के प्रमुख ग्राम पंचायत सदस्यों ने हनुमान की मूर्ति पर पानी छोड़ कर शपथ लेने का वीडियो भी वायरल किया था। बीजेपी जलगांव के नेता गिरीश महाजन के क्षेत्र में मतों का विभाजन ना होने पाए और लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में ना जाने पाएं। इस डर से महाविकास अघाड़ी सरकार के सदस्यों ने ऐसी शपथ ली थी। जिसकी उस समय काफी चर्चा भी हुई थी। बता दें कि in24 न्यूज़ जादू टोना का किसी भी रूप में समर्थन नहीं करता है.