चुनाव के बाद ममता बैनर्जी खुद लगाएंगी जय श्री राम का नारा : अमित शाह

 11 Feb 2021  639

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हाल ही में जय श्री राम के नारे से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की नाराज़गी देश के सामने आई थी. मगर अब बीजेपी की तरफ से लगातार पश्चिम बंगाल में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद चल रही है. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी। शाह ने आज यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक पर निशाना साधते हुये कहा कि परिवर्तन यात्रा बुआ-भतीजा के प्रसारित भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी। परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति बदलने और सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए है। हम एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां एक चिड़िया भी सीमा पार कर नहीं आ पाएगी। शाह ने कहा कि जब चुनाव समाप्त होगा तब सुश्री बनर्जी भी जय श्री राम का नारा लगाएंगी। उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा सुश्री बनर्जी को अपमान लगता है। क्याें? इतने सारे लोग गर्व से यह नारा लगातेहैं? आप इस नारे से क्यों अपमानित होते हैं? इसलिए कि आपको वोट के लिए एक वर्ग से अपील करनी है! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने पंचानन ठाकुर के जन्मस्थान पर एक भव्य स्मारक बनाने का फैसला किया है। यहां नारायणी सेना ने मुगलों को रोका था। इसकी याद में नारायणी सेना के नाम से एक सीएपीएफ बटैलियन बनाई जाएगी। हम पूर्वी जोन के सीएपीएफ ट्रेनिंग सेंटर का नाम चिला रॉय के नाम पर रखेंगे। गौरतलब है कि चिला रॉय कूच साम्राज्य के राजा नारा नारायण के छोटे भाई थे। इससे पहले ममता बैनर्जी ने भी तीन अलग-अलग पुलिस बटैलियन (कूच बिहार में नारायणी, हिल्स के लिए गोरखा और आदिवासी इलाके के लिए जंगलमहल) का ऐलान करते हुए मास्टर स्ट्रोक खेला था। बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जिस तरह ममता के विधायक बीजेपी में जा रहे हैं उससे ममता की बौखलाहट बढ़ चुकी है.