अब दिनेश त्रिवेदी ने दिया तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफ़ा

 12 Feb 2021  594

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में पलायन जारी है. अब पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने ममता को झटका दिया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा में पार्टी की ओर से बजट के मुद्दे पर स्पीकर थे. ऐसे में टीएमसी के लिए यह बहुत ही शर्मनाक करने वाली घटना कही जा रही है. दिनेश त्रिवेदी ने सदन में बजट पर चर्चा के दौरान इस्तीफा दिया. राज्यसभा से इस्तीफे के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है. दिनेश त्रिवेदी को जब राज्यसभा के सभापति ने बजट पर चर्चा के दौरान बोलने के लिए कहा कि उन्हें घुटन महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि वह आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके राज्य में हिंसा हो रही है. यहां वह कुछ भी नहीं बोल सकते. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि दिनेश त्रिवेदी अगले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि जब उन्होंंने इस्तीफे की बात कही तो राज्यसभा के सभापति ने उनसे कहा कि वह उचित प्रक्रिया का पालन करें. वहींं दूसरी तरफ दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे पर टीएमसी सांसद सुखेंदु एस रॉय ने कहा कि तृणमूल जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. उनके इस्तीफे से हमें राज्य सभा में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को भेजने का मौका मिलेगा. वहीं टीएमसी के लोकसभा सांसद सौगात राय ने इस पर नो कमेंट कहा. बहरहाल, आनेवाले चुनाव में निश्चित रूप से ममता की चुनौती बढ़ने वाली है.