अब गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना की चपेट में

 15 Feb 2021  636

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोविड-19 का संकट अभी बरकरार है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले रविवार को वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में निकाय चुनाव को लेकर रैली को संबोधित के दौरान बेहोश हो गए थे। हालांकि मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रूपाणी को संभाल लिया था। मंच पर ही मुख्यमंत्री रूपाणी को फर्स्ट ऐड दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री रूपाणी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज से पहले उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था। अभी अभी मिली जानकारी के मुताबिक विजय रूपाणी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विजय रूपाणी ने वड़ोदरा में दिन के दौरान तीन बड़ी राजनीतिक रैलियां की। इस दौरान उनकी तबीयत खराब थी लेकिन वो रुके नहीं। गुजरात भाजपा  नेता भरत डांगर के मुताबिक मुख्यमंत्री की आवाज से उनकी कमजोरी का पता चल पा रहा था। इसी बीच उनकी आवाज लड़खड़ाई और वे मंच पर गिर गए। मौका रहते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया वरना मुख्यमंत्री को चोटें भी आ सकती थी। अहमदाबाद में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री रूपाणी को आराम की सलाह दी थी। पिछले तीन दिनों से विजय रूपाणी अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। शनिवार को जामनगर और रविवार को वड़ोदरा में सीएम ने रैलियां की। निकाय चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने खराब स्वास्थ्य के बावजूद लोगों से मिलते रहने का फैसला लिया। बता दें कि वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होने वाला है। जबकि नगर पालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे। बता दें कि कोरोना का संकट अबतक पूरी तरह टला नहीं है ऐसे में उससे सावधान रहना सबके लिए ज़रूरी है.