अमित शाह ने बोला ममता सरकार पर हमला

 18 Feb 2021  493

संवाददाता/in24 न्यूज़.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने गंगासागर के कपिल मुनि आश्रम में पूजा की. उन्होंने ममता बैनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के शुद्धिकरण का नमामि गंगे कार्यक्रम चला है, मगर वो बंगाल आकर रूक जाता है. मुझे पूरा भरोसा है कि यहां भाजपा की सरकार बनेगी तब बंगाल से गंगासागर तक भी नमामि गंगे पूरा होगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम ये सुनिश्चित करेंगे कि यहां केंद्र सरकार की पर्यटन की जितनी भी योजनाएं हैं उनको लागू करें और यहां उत्तरायण का जो मेला लगता है उसे बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बनाएं. दक्षिण 24 परगना में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा की लड़ाई बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है और ये हमारे बूथ के कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट के बीच की लड़ाई है. ये सिंडिकेट वाले आप तक आपका फायदा नहीं पहुंचने देते हैं. उन्होंने कहा कि आपने नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई, एक बड़े इंजन को बंगाल के विकास के लिए दिल्ली में बैठाया, मगर यहां की सरकार उस इंजन को काम नहीं करने देती है. अमित शाह ने कहा कि हम इस क्षेत्र में मछुआरों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाएं लाने वाले हैं. बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि की तर्ज पर भाजपा क़रीब चार लाख मछुआरों को 6,000 रुपये की मछुआरा सम्मान निधि देगी. उन्होंने कहा कि अम्फान के बाद मोदी जी ने जो पैसा भेजा उसे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गए। भाजपा की सरकार बनने के साथ अम्फान में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए उच्चस्तरीय जांच करके आपका पैसा खाने वाले सब लोगों को जेल भेजेंगे. बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.