शिवाजी महाराज हमारी धमनियों और रक्त में हैं : उद्धव ठाकरे

 19 Feb 2021  2855

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज देश छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शिवनेरी आए और शिवाजी महाराज का अभिवादन किया,श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री अजित पवार,राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति आदि मान्यवर उपस्थित थे। इस समय मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज हमारी धमनियों और रक्त में समाए हैं। शिवाजी महाराज को कोई भी पवित्र कार्य करना पसंद है। शिवनेरी आने का दूसरा साल है। यह सम्मान शिवराय के आशीर्वाद और हम सभी के प्यार के कारण मिला है। मन में हृदय में अखंड शिवराय का स्थान है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शिव जयंती की आवश्यकता नहीं है। हर अच्छे काम में शिवराय समाए हैं। अपने विरोधियों को निशाना बनाते हुए कहा कि कुछ सांप काटते हैं तो कुछ नहीं काटते। शिवाजी के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलते रहना चाहिए। रास्ते में छोटे बडे पत्थर मार्ग रोकने की कोशिश करते रहते हैं। उसकी परवाह नहीं करनी चाहिए। बता दें कि शिवसेना समेत हर राजनीतिक पार्टी ने समय-समय पर छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने की बात की है.