महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफ़ा

 05 Apr 2021  820

संवाददाता/in24 न्यूज़  
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मामले और सौ करोड़ की वसूली मामले में सीबीआई जांच करने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख गृहमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास भेजकर स्वीकार करने का अनुरोध किया है। देशमुख ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि जब उनके उपर सीबीआई की जांच होनी है तो जांच प्रभावित न हो अथवा विरोधी इसको लेकर कोई होल्ला न मचाएं इसलिए निष्पक्ष जांच और सीबीआई को सहयोग करने के लिए इस्तीफा दिया है। गोएतलब है कि पार्टी हाईकमान शरद पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद ही देशमुख ने इस्तीफा दिया है। आज ही सुबह मुंबई हाईकोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिक पर सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख की सौ करोड़ की वसूली की जांच सीबीआई से करने का आदेश दिया था। मात्र 4 घंटे बाद देशमुख ने गृहमंत्री का पद छोड़ दिया। इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में भारी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। एंटीलिया केस और सचिन वाजे मामले में सरकार की अपेक्षा के अनुरूप नहीं निपटने के बाद परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया गया था। बता दें कि अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने दावा किया है कि महाविकास आघाड़ी के कई और लोगों के नाम भी सामने आएंगे.