ममता बनर्जी की हैट्रिक जीत

 02 May 2021  646

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं। पांच राज्यों में हो रही मतगणना के बीच पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अभी तक के रुझानों में ममता बैनर्जी की अगुवाई में टीएमसी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि भाजपा रुझानों में 100 से कम सीटों पर सिमटती दिख रही है। हालांकि नंदीग्राम से ममता बैनर्जी खुद पीछे चल रही हैं। राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर पहले चरण की शुरुआत 27 मार्च को हुई थी, जबकि आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ। अभी तक के रुझानों के मुताबिक टीएमसी 190 से ज्यादा सीटों व भाजपा करीब 90 सीटों पर आगे है। हालांकि नंदीग्राम  में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद ममता और सुवेंदु अधिकारी के बीच वोटों का अंतर थोड़ा कम हुआ है। फिलहाल सुवेंदु अधिकारी 4,000 वोटों से आगे हैं। इससे पहले वह 8,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे। केरल में एलडीएफ 90 सीटों पर आगे चल रही है और यूडीएफ 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। भाजपा केवल तीन सीटों पर आगे चल रही है। इनमें से पलक्कड़ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार मेट्रोमैन ई श्रीधरन आगे चल रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री पी विजयन धर्मदम सीट से आगे चल रहे हैं। 140 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए।  तमिलनाडु चुनाव के रुझान बता रहे हैं कि डीएमके 132 सीटों पर जीत रही है। इसके बाद डीएमके समर्थक चेन्नै में पार्टी कार्यालय के सामने झूमते नजर आए। असम में भाजपा 67 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर आगे हैं। आंकड़ों में फेरबदल संभव है। पुडुचेरी पर एनडीए 10 सीटों पर आगे है। कुल मिलाकर ममता बनर्जी को बीजेपी ने जितनी कड़ी टक्कर दी थी परिणाम उसके उलट आने से तृणमूल कांग्रेस का सरकार बनना तय है। अभी से ही ममता बनर्जी को जीत की बधाइयां मिलने लगी हैं।