ममता ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

 05 May 2021  587

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी ने आज लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं. आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी. तृणमूल की आश्चर्यजनक जीत के बावजूद नंदीग्राम से हारने वाली ममता बनर्जी को पद संभालने के छह महीने के भीतर विधानसभा के लिए निर्वाचित होना होगा. नंदीग्राम में अपनी हार के बाद ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा था कि उन्हें वोटों की फिर से गिनती के खिलाफ धमकी दी गई थी. राज्य में आठ दौर के मतदान के बाद मतों की गिनती की गई और 2 मई को विधानसभा चुनाव के लिए परिणाम घोषित किए गए थे. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 213 सीटें जीतीं जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 77 सीटें हासिल कीं. बंगाल चुनाव परिणाम के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर आज कोलकाता में भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जैसे-जैसे नतीजे आए हैं वैसे-वैसे यहां राजनीतिक हिंसा का तांडव देखने को मिला है. यह लड़ाई हम निर्णायक मोड़ तक लड़ेंगे. जो तस्वीरें मैंने विभाजन के समय देखी थी वे ताजा होती दिख रही थीं. जिनको रक्षा करनी चाहिए वे ही इस हिंसा के तांडव के जिम्मेदार लोग हैं. ऐसे लोग शपथ लें, प्रजातंत्र में सबको शपथ लेने का अधिकार है लेकिन हम भी शपथ लेते हैं कि बंगाल की धरती से राजनीतिक हिंसा खत्म करेंगे. बता दें कि ममता बनर्जी इ खा है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.