वैशाली में 39 लोगों के खिलाफ एफआरआई दर्ज़

 25 Jun 2019  602

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की बीमारी से मौत के बाद लोगों ने मौत के खिलाफ प्रदर्शन किया था, दूसरी तरफ़ वैशाली में भी पेय जल और बीमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. उनमें से 39 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज़ की गई है. वैशाली के हरिवंशपुर गांव में लोगों में पीने का पानी नहीं मिलने और बीमारी से बच्चों की मौत को लेकर गुस्सा था. वो इन दोनों मुद्दों को लेकर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए उतरे, लेकिन प्रशासन ने उल्टे उनपर एफआईआर कर दिया.ग्रामीणों के द्वारा विरोध-प्रदर्शन करने पर पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जिनलोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनके रिश्तेदारों का कहना है कि हमारे बच्चों की मौत हो गई है. हमने सड़क घेराव किया था, लेकिन प्रशासन ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिन पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वे गांव छोड़ कर चले गए हैं. घर में सिर्फ़ वही रोटी कमाने वाले थे.