गए थे शादी में लेकर लौटे कोरोना

 01 Aug 2020  602

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब शादी जैसे शुभ आयोजन में शामिल होने वालों को कोरोना जैसी अशुभ बीमारी का तोहफा मिलने लगा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जुलाई में हुए शादी समारोह में तमाम प्रतिबंधों के बावजूद 250 लोग शामिल हुए थे और उनमें से अब तक 48 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। यह खुलासा शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद हुआ है। इसके बाद प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश में जुलाई माह में कोरोना के चलते प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये थे, जिसके मुताबिक, शादी व अन्य कार्यक्रमों में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद शहर में जुलाई में हुई लालघाटी क्षेत्र के दो धनाढ्य परिवारों के बेटे-बेटी की शादी में सारे नियमों को तोड़ दिया गया था। शादी एक मंदिर में हुई थी तथा उसका रिसेप्शन एमपी नगर और श्यामला हिल्स स्थित दो अलग अलग होटलों में दिया गया था, जिनमें 250 लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब शादी में शामिल होने वाले लोग संक्रमित मिल रहे हैं तो मामला मीडिया को सुर्खियों में छा गया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने वाले 48 लोग अब तक संक्रमित पाये गए हैं। ये सभी लोग लालघाटी क्षेत्र की कालोनियों जैन नगर, ग्रीन वुड्स, आदित्य एवेंन्यू, जानकी नगर, सरस्वती नगर जवाहर चौक आदि के रहने वाले हैं। इन क्षेत्रों को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद अली ने शुक्रवार को इस क्षेत्र का निरीक्षण कर यहां के लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी। साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों की जांच के आदेश दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग का अमला इस क्षेत्र में फिलहाल सेम्पलिंग करने में जुटा हुआ है। इस घटना के बाद शादी-ब्याह जैसे आयोजन में जाने से भी लोग डरने लगे हैं.