वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

 20 Oct 2023  260

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत ने बांग्लादेश को विश्व कप क्रिकेट के मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल की है। विराट कोहली ने इस मैच में अपना 48वां वनडे शतक जमाया। उन्होंने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 567 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में यह कारनामा किया था। इससे पहले श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया। यह उनका दूसरा विकेट है। उन्होंने शुभमन गिल (53 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान रोहित शर्मा (48 रन) हसन महमूद का शिकार बने। रोहित ने शुभमन के साथ 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इससे पहले भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में बुमराह, सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट की बदौलत बांग्लादेश को 256 रन के स्कोर पर रोक दिया था। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। बांग्लादेश के सलामी लिट्टन दास और तंजीद हसन ने पारी की संभल कर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता 15वें ओवर की चौथी गेंद पर तंज़िद हसन 51 रन को कुलदीप ने रन आउट कर दिलाई। उसके बाद 20वें ओवर में जडेजा ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो 8 रन को रन आउट कर  बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। 25वें ओवर में सिराज ने मेहंदी हसन तीन रन को के. एल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। लिटन कुमार दास 66 रन को जडेजा ने 28वें ओवर में पवेलियन भेज दिया। 38वें ओवर में शार्दुल ने मो. तौहीद हृदोय 16 को गिल के हाथों कैच आउट कराकर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। बता दें कि चोटिल हो जाने के कारण हार्दिक पंड्या को रेस्ट के लिए बैठना पड़ गया।