भारत ने इंग्लैंड को सौ रन से हराया

 30 Oct 2023  482

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत कर मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, जबकि शनिवार को लखनऊ में गेंदबाजों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए सामान्य से दिखने वाले लक्ष्य का बखूबी बचाव कर गत विजेता इंग्लैंड को सौ रन के विशाल अंतर से हरा दिया। लखनऊ में हुए इस मुकाबले के बाद भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है, जबकि गत विजेता इंग्लैंड अंतिम चार की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 229 रन बनाए।  जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर के खेल में 129 रन बनाकर ढेर हो गई। इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी की पिच पर भारत के स्कोर को देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच में वापसी कर लेगा मगर मोहम्मद शमी (22 रन पर चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) ने अपनी सनसनाती गेंदबाजी से इंग्लैंड के खेमे में सनसनी फैला दिया जबकि बची खुची कसर कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) और रविंद्र जडेजा (16 रन पर एक विकेट) ने अपनी फिरकी से पूरी कर दी।  निचले क्रम के लियम लिविंगस्टन (27) इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक योगदान देने वाले बल्लेबाज थे। अंग्रेज बल्लेबाजी की जान जो रूट और ब्रेन स्टोक्स तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड की आधी टीम 52 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है।