कोई भी क्रिकेटर अपना करियर प्लान नहीं कर सकता : विराट कोहली

 01 Nov 2023  469

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 88.50 के औसत से 354 बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं। कोहली अब तक 48 शतक लगा चुके हैं, जबकि सचिन ने 49 सैकड़े जड़े। भारत को वर्ल्ड कप में अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका से खेलना है। कोहली ने इस मुकाबले से पहले क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी सच्चाई बताई। अनेक रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली का कहना है कि कोई भी क्रिकेटर अपना करियर प्लान नहीं कर सकता। बता दें कि कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 2011 में वनडे डेब्यू किया। उन्होंने 12 साल के वनडे करियर में 287 मैच खेलने के बाद 13437 रन जुटाए हैं। कोहली ने कहा कि अगर आप क्रिकेट की बात करें, तो मैंने कुछ भी नहीं सोचा था, आज जहां पर मेरा करियर है। एक तो ऊपर वाले ने मुझे इतनी लंबी अवधि के करियर से नवाजा। उसके बाद परफॉर्मेंसेज। मेरा सपना था कि मैं करूं, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि करियर बिल्कुल ऐसा होगा। मैं क्या, कोई भी इस चीज को प्लान नहीं कर सकता। जैसे आपका सफर बढ़ता रहता है, चीजें उसी हिसाब से सामने आती रहती हैं। मैंने डेफिनेटली यह नहीं सोचा था कि 12 साल के अंदर इतने हंड्रेड, इतने रन और मैच हो जाएंगे। कोहली ने आगे कहा कि मेरा बस एक ही फोकस था कि टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करना है। टीम को मुश्किल सिचुएशन से मैच जिताने हैं। उसके लिए साथ-साथ काफी बदलाव आया। डिसिप्लिन, लाइफ स्टाइल को लेकर चेंज आया। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत को विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से कई बार बार संकट में पड़ने से बचाने में अहम भूमिका निभाई है।