नीरव मोदी के नकली डायमंड से टूटी शादी
08 Oct 2018
1396
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नीरव मोदी की नीयत में कितनी खोट थी यह इसी बात से समझा जा सकता है कि इसकी बेमानी की वजह से एक व्यक्ति की शादी तक टूट गई. गौरतलब है कि करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी में वांटेड ज्वैलर नीरव मोदी ने कथित तौर पर कनाडाई मूल के एक व्यक्ति को ऐसा सदमा दिया कि उसकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए बर्बाद हो गई. दरअसल नीरव मोदी ने इस व्यक्ति को 200,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत की नकली डायमंड रिंग बेची. अल्फांसो नाम के व्यक्ति ने यह रिंग अपनी गर्ल फ्रेंड के लिए खरीदी थी. दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पॉल अल्फांसो जिन्हें नहीं पता था कि नीरव मोदी भारत के पंजाब नेशनल बैंक से 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी में शामिल है. व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करने के लिए हांगकांग में दो डायमंड रिंग खरीदी थी लेकिन जब दोनों को पता चला कि हीरा नकली है, दोनों सदमे में चले गए. दोनों की एंगेजमेंट टूट गई.
रिपोर्ट के अनुसार 2012 में बेवर्ली हिल्स होटल के लिए शताब्दी समारोह में अल्फांसो ने नीरव मोदी से मुलाकात की थी. महीनों बाद दोनों ने मालिबु में एक-दूसरे से मिले. पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्फोन्सो ने कहा कि मोदी के साथ अच्छे संबंध बन गए थे. दोनों के बीच कुछ साल तक बातचीत नहीं हुई. इस साल अप्रैल तक अल्फोन्सो मोदी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के मामलों से पूरी तरह से अनजान थे.