जिन्ना हाउस पर पाकिस्तान की टेढ़ी नज़र

 21 Dec 2018  1436

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

जिन्ना हाउस को लेकर पाकिस्तान के तेवर गर्म पड़ते दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक भारत सरकार के जिन्ना हाउस को कब्जे में लेने के किसी फैसले को पाकिस्तान स्वीकार नहीं करेगा.

मुंबई स्थित जिन्ना हाउस पर भारत के कब्जे को लेकर पाकिस्तान ने सख्त तेवर दिखाए हैं. मोहम्मद अली जिन्ना का ये निवास भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात पैदा कर रहा है. भारत सरकार जिन्ना हाउस को परिवर्तित करके उसे अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल सेंटर बनाने की तैयारी में है. इसे लेकर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने सख्ती से कहा है कि  गौरतलब है कि जिन्ना का निवास स्थल होने के कारण पाकिस्तान इस पर अपना अधिकार जताता है. पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना मुंबई के मालाबार हिल में बने इस हॉउस में 1930 के दशक के अंत निवास करते थे. हाल ही में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बंगले को विदेश मंत्रालय के नाम पर ट्रांसफर करने की घोषणा की थी. जिसके बाद ही पाकिस्तान ने कहा है कि करतारपुर को लेकर पाक की नरमी का भारत को फायदा नहीं उठाना चाहिए. अब भारत सरकार का क्या रुख होगा, यह वाकई दिलचस्प होगा.