लाहौर ब्लास्ट में 14 की मौत
08 May 2019
1299
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पाकिस्तान एक तरफ जहां कंगाली से परेशान है वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद से भी वह अबतक नहीं निबट पाया है. पाकिस्तान में एक बार फिर धार्मिक स्थल को निशाना बनाकर बम धमाका किया है. जिसमें 6 सुरक्षाबलों सहित 8 लोगों के मारे जाने की खबर है. पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, ये ब्लास्ट बुधवार को लाहौर की दाता दरबार दरगाह के बाहर हुआ है. इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये ब्लास्ट पंजाब पुलिस की एलीट फोर्स की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया. लाहौर के डीआईजी अशफाक अहमद खान के मुताबिक, इस धमाके में पुलिस के 6 जवान, एक सिक्योरिटी गार्ड और एक शख्स की मौत हो गई है. डीआईजी खान के मुताबिक, इस ब्लास्ट में 24 लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.