मलेशिया में जाकिर नाइक के भाषण पर रोक

 20 Aug 2019  947

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

अपने विवादित उपदेशों की वजह से अब जाकिर नाइक मलेशिया में भाषणबाजी नहीं कर पायेगा. गौरतलब है कि मलेशिया सरकार ने विवादित उपदेशक जाकिर नाइक पर बड़ी कार्रवाई की है. भारत से भागकर जाकिर नाइक ने मलेशिया में शरण ली हुई है. अब यहां की सरकार ने भी नाइक के भाषणों पर रोक लगा दी. इसी के साथ जाकिर नाइक अब मलेशिया में किसी भी तरह के भाषण नहीं दे पाएंगे. बता दें कि हाल ही में जाकिर नाइक ने बयान दिया था कि मलेशिया में रहने वाले हिंदू, मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से ज्यादा नरेंद्र मोदी के वफादार हैं. जाकिर नाइक के बयान के बाद मलेशिया के मानव संसाधन मंत्री एम कुलासेगरन ने कहा कि हिंदुओं पर सवाल उठाने वाले जाकिर नाइक पर तुरंत कार्रवाई की जाए. मानव संसाधन मंत्री एम कुलासेगरन ने कहा कि, जाकिर नाइक एक बाहरी व्यक्ति है, जो एक भगोड़ा है और उसे मलेशियाई इतिहास की बहुत कम जानकारी है. उन्होंने कहा कि, इसलिए जाकिर नाइक को मलेशियाई लोगों को नीचा दिखाने जैसा विशेषाधिकार नहीं दिया जाना चाहिए.