मुंबई के कुर्ला में  गिरी चार मंजिला ईमारत

 28 Jun 2022  305

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मुंबई के कुर्ला इलाके में बीती रात एक चार मंजिला ईमारत अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। हादसाग्रस्त ईमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की खबर बिजली की तरह पूरे शहर में फ़ैल गई। मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम ने पाया कि घटना के दौरान बिल्डिंग में 20 से 25 लोग मौजूद थे, जिसमें से अधिकांश लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि बाकी के लोगों के बचाव के लिए मौके पर रेस्क्यू टीम डंटी रही। इस दौरान मौके पर पहुंचे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि उक्त इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी और लोगों को खाली करने के लिए बीएमसी ने नोटिस भी जारी की थी लेकिन लोग ईमारत खाली करने को तैयार नहीं थे और इसी बीच ये हादसा हो गया। बता दें कि यह घटना मुंबई के कुर्ला इलाके के अंतर्गत आने वाले  नाइक नगर की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और बड़ी तत्परता के साथ राहत और बचाव अभियान की शुरुआत की। फिलहाल इस हादसे में 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि एक को मृत घोषित किया गया है।