प्लास्टिक बैन के समर्थन में मुंबईकर

 05 Apr 2018  4101

 

संवाददाता/in24 न्यूज़

प्लास्टिक बैन हुए लगभग एक महीना हो गया है. आपको बता दें कि सरकार ने इस बैन की समय सीमा 23 जून तक बढ़ा दी है, साथ ही साफ-सफाई के लिए तैनात किए गए क्लीन अप मार्शलों को जल्द ही प्लास्टिक बंदी मुहिम को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।  लेकिन पहले से ही वसूली के लिए बदनाम मार्शलों को अतिरिक्त ताकत दिए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है। 

आपको बता दें कि  5000 रूपये क्लीन अप मार्शल वसूलते हैं यदि वह आपको प्लास्टिक थैली के साथ पकडे गए तो। प्लास्टिक बैन को सफल बनाने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी। वसूली को रोकने के लिए इन्हें अलग टोपी या ड्रेस दिए जाने के साथ ही वेबसाइट पर इनका नाम भी जारी करने का निर्देश दिया गया है, जिससे वह लोगों को तंग न कर सकें।

लेकिन क्लीन अप मार्शल के इस व्यवस्था में शामिल होने के बाद सभी प्रयासों पर पानी फिर जाने का डर है। इस मसले पर जब in24 न्यूज़ ने मुंबईकरों की प्रतिक्रिया जानी तब उन्होंने भी प्लास्टिक बैन का समर्थन किया और यह भी बताया कि सरकार प्लास्टिक का विकल्प जल्द से जल्द ढूंढे क्योंकि ग्राहक और दुकानदारों के पास अभी पेपर बैग या फिर कपड़े के बैग मौजूद नहीं है, 

इसी कारण से व्यवसाय ठंडा पड़ा है. साथ ही होटलकर्मियों को भी खाना पार्सल करने के लिए काफी दिक्कत हो रही है।