पानी-पानी फिर हुई मुंबई

 23 Sep 2020  1231

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मानसून अपने अंतिम चरण में है इसके बावजूद भारी बरसात ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में कल शाम से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते मुंबई के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई स्थानों पर लोकल सेवा भी ठप हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई के परेल, दादर, घाटकोपर, कुर्ला, बोरीवली, अंधेरी, सायन, मालाड और मुलुंड सबसे ज्यादा हालात खराब है. इन्ही सभी स्थानों पर कल शाम से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. इन इलाकों में हो रही बारिश का असर आर्थिक राजधानी मुंबई के निचले इलाकों में देखा जा रहा है. भारी बारिश केे चलतेे मुंबई के अंधेरी सब वे इलाके में लगभग पांच फुुट तक पानी भर गया जहां कुछ ऑटो रिक्शा और बेस्ट की बस पानी मेंं डूब गई. इसकेे बाद पुलिस नेे सब वे को बंद कर दिया. कल शाम से हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई के परेल, दादर, मुलुंड, हिंदमाता और चेंबूर इलाकों में पानी भरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं और लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं इलाकों में लोकल ट्रेन की सेवाओं पर असर देखा जा रहा है और कई जगह लोकल ट्रेनें अपनी जगह पर खड़ी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहींं तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आगामी 24 घंटे भरी बारिश की आशंका बनी हुई है.