दिल्ली में आज और कल नाइट कर्फ्यू

 31 Dec 2020  1556

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई की तर्ज़ पर देश की राजधानी दिल्ली में नए साल से पहले सरकार ने दो दिवसीय नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. आज जारी आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह आदेश जारी किया है, जिसमें सार्वजनिक जगहों पर पांच लोगों के एक साथ होने और किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि ब्रिटेन के कोरोवा वायरस के स्ट्रेन के हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कुछ मामले सामने आए हैं और नए साल के दिन सार्वजनिक जगहों पर लोगों की होने वाली भारी भीड़ के कारण यह फैसला लिया गया है. दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन और दिल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी विजय देव ने यह आदेश जारी किया है. गुरुवार को जारी आदेश में चीफ सेक्रेटरी के ने बताया कि दिल्‍ली के हालात की विस्‍तृत समीक्षा की गई है और कोविड-19 वायरस के म्‍यूटेंट यूके स्‍ट्रेन के खतरे को देखते हुए और दिल्‍ली में कोविड के स्‍थानीय मामलों को ध्‍यान में रखते हुए, यह समझा जाता है कि भीड़भाड़, समारोह और नए साल पर सार्वजनिक उत्‍सव से वायरस फैलने का भारी खतरा है. इससे दिल्‍ली में कोविड-19 मामलों के ट्रांसमिशन की चेन रोकने के अबतक के प्रयासों पर पानी फिर सकता है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी आदेश में साफ किया गया है कि जिनके पास लाइसेंस हैं उन्हें नहीं रोका जाएगा. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से दिल्ली आने और दिल्ली से बाहरी राज्यों में जाने पर भी कोई रोक नहीं होगी. बता दें, दिल्ली अकेला ऐसा राज्य नहीं हैं, जहां नए साल के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान की सरकारें भी ऐसे आदेश दे चुकी हैं. जाहिर है कोरोना संकट के बीच सरकारें नहीं चाहतीं कि नए साल की ख़ुशी पर किसी तरह की आंच आये.