दिल्ली में नाइट कर्फ्यू शुरू

 06 Apr 2021  1043

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना की बढ़ती रफ़्तार से प्रभावित होती जा रही है. इसकी क्रम में अब वहां नाइट कर्फ्यू की शुरुआत की गई है. बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में तत्काल प्रभाव से नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है. दिल्ली में राजधानी में कोरोना के कहर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दौरान आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी. अगर आपके पास रेल एवं हवाई जहाज का टिकट है तो इसे दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा आ जा सकते हैं. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं तथा इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को नाइट कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. जरूरी सेवाओं में लगे विभागों के लोगों को भी छूट दी जाएगी. सरकार ने जरूरी सेवाओं को इस आदेश से दूर रखा है. बीते शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रहा है. सीएम केजरीवाल ने तब कहा था कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है. उन्होंन कहा था कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो जनता से बात करके लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है. केजरीवाल ने कहा था कि भले ही कोरोना के केस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और यह चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि लॉकडाउन लगाने से पहले दिल्लीवासियों से बात करेंगे.