अब प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण : सुप्रीम कोर्ट

 26 Sep 2018  1189
संवाददाता/in24 न्यूज़। अब प्रमोशन में आरक्षण मिलने का साफ़ हो गया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट नेअपना फैसला सुना दिया है। गौरतलब कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरियों में एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता साफ कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि आरक्षण से पहले आंकड़े जुटाना जरूरी नहीं है। इस मामले की सुनवाई 5 जजों की संविधान पीठ के सामने हुई। जिसके बाद यह कहा कि गया कि सरकारी नौकरी में प्रमोशन के वक्त एससी/एसटी को आरक्षण दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की यह अर्जी भी खारिज कर दी कि एससी/एसटी को आरक्षण दिए जाने में उनकी कुल आबादी पर विचार किया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एससी/एसटी कर्मचारियों को नौकरियों में तरक्की में आरक्षण देने के लिए राज्य सरकारों को एससी/एसटी के पिछड़ेपन पर उनकी संख्या बताने वाला आंकड़ा इकट्ठा करने की कोई जरूरत नहीं।