गायों के लिए यूपी सरकार का गौ सेवा आयोग

 10 Jul 2019  1023
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
गोरक्षकों द्वारा हिंसक गतिविधियों को जिस तरह अंजाम दिया जाता रहा है और कई निर्दोष अपनी जान गँवा चुके हैं, ऐसे में इसपर लगाम लगाने के लिए यूपी सरकार ने एक अनोखा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए गौ सेवा आयोग एक प्रमाण पत्र जारी करेगा. साथ ही आयोग सुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित करेगा ताकि गाय ले जा रहे लोगों के साथ तस्करी के आरोप में लोग मारपीट न कर सकें. योगी आदित्यनाथ के इस ब्यान और फैसले का देवबंदी उलेमाओ ने स्वागत किया है. देवबंदी उलेमा सहारनपुर मौलाना कारी इस्हाक़ गोरा ने कहा कि योगी सरकार का यह फैसला सराहनीय है. लेकिन इसमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रमाण पत्र के बाद भी यदि कोई वारदात होती है तो दोषियों को सख्त सजा मिले.